Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ऋषिराज नगर में पौष बड़े का आयोजन Paush Bade organized in Rishiraj Nagar


सीकर | रविवार को प्राचीन ऋषिराज नगर, किसान कॉलोनी , सांवली रोड स्थित शिव हनुमान मंदिर में  संगीतमय सुंदरकांड पाठ व पौष बड़ो का आयोजन किया गया । मंदिर के महंत श्री बनवारी लाल जी दीक्षित ने बताया कि रामदयाल एवं उनकी पार्टी द्वारा संगीतमय सुंदरकांड किया गया । अंत में पौष बड़ा प्रसादी का वितरण किया गया ।इस अवसर पर महंत बनवारी लाल दीक्षित, रामगोपाल सुंदरिया, डॉ नरेंद्र चौहान, बजरंग राठौड़, दीपक सैन, सुशील शर्मा, महेंद्र गिठाला, श्रीकांत शर्मा, नरोत्तम शर्मा , मनीष कुमावत, मधुसूदन शर्मा,जय प्रकाश, हितेश सोनी आदि उपस्थित रहे।