Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

संतोषी माता मंदिर में हुआ पौष बड़ा महोत्सव Paush Bada Mahotsav held at Santoshi Mata Temple

Paush Bada Mahotsav

सीकर -
नगर परिषद के सामने स्थित संतोषी माता मंदिर में शुक्रवार को पौष बड़ा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के पुजारी बाबूलाल ने बताया कि इस अवसर पर संतोषी माता को पौष बड़ा और लड्डूओं का भोग अर्पित किया गया। इसके बाद प्रसादी का वितरण किया गया। महोत्सव में कई स्थानीय लोग उपस्थित थे, जिनमें सुनील कुमार जोशी, मुकेश कुमार गुर्जर, रवि सैनी, अनिल कुमार जोशी, महेश सैनी, विकास सैनी, सुरजमल सैनी और पिंटू शर्मा जाजोद सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।


यह आयोजन संतोषी माता के प्रति आस्था और श्रद्धा का प्रतीक था, और सामूहिक रूप से भक्ति और प्रसाद वितरण के माध्यम से मंदिर में वातावरण धार्मिक और उल्लासपूर्ण बना रहा।