Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जीण माता मंदिर में हुआ पौष बड़ा महोत्सव Paush bada festival held in Jeen Mata temple


लक्ष्मणगढ़। कुमावत समाज की ओर से रिगतिया भेरू मंदिर के पास नेहरू स्टेडियम के सामने जीण माता मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया।

         मंदिर पुजारी मंदिर पुजारी कालू राम शर्मा कंटेवा वाले ने बताया कि जीण भवानी के मंदिर में कुमावत समाज के साथ-साथ सर्व समाज के लोगों द्वारा मां जीण भवानी के दर्शनों का लाभ प्राप्त करते हुए भजन कीर्तन के साथ पतंग प्रसाद का आनंद लिया ।

 इस अवसर पर कृष्ण नाथ दीनानाथ महाराज सहित अनेक संतों का सानिध्य प्राप्त हुआ इस कार्यक्रम में कुमावत समाज एवं सर्व समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।