Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सनातन एकता का संदेश व जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण Message of Sanatan unity and distribution of clothes to the needy



सीकर ।
रानी सती रोड स्थित कच्ची बस्ती में जरूरतमंदों को वस्त्र व प्रसाद वितरण किया गया । आयोजक पंडित महेंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम  कथा वाचक धर्मेंद्र शास्त्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया । उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र शास्त्री  ने भजनों के माध्यम से कच्ची बस्ती को भाव भक्ति विभोर किया । 

शास्त्री  ने उद्बोधन देते हुए कच्ची बस्ती के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा के साथ धर्म के प्रति जुड़ने के लिए भी आवाह्न किया । 

इस अवसर पर महिलाओं को साड़ी वस्त्र वितरण कर प्रसाद बांटा गया । इस अवसर पर  विष्णु भार्गव राकेश जांगिड़ लक्ष्य पंडित पवन सोनी नारी शक्ति राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ जिलाध्यक्ष गोसेविका ज्योति तनवानी  निशा भाटी आदि उपस्थित रहे !