ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित नगर के अतिप्राचीन दाहिनीं सूँड़ दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेशजी महाराज के मंदिर में वृहद पौषबड़ा महोत्सव व भजन संध्या बुधवार, 8 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा ।
मंदिर युवाचार्य पं. मानव शर्मा ने बताया कि यह आयोजन मंदिर महंत पं. जय शर्मा के सान्निध्य में मनाया जाएगा इस पावन अवसर पर बुधवार को प्रातः 5.30 पर प्रभु गणपति की पूजा अर्चना कर नवीन पौषाक व साफा धारण करवाकर मंगला आरती की जाएगी तत्पश्चात नियमित बालभोग आरती प्रातः 7.15 बजे होगी तथा दोपहर 1.30 बजे से 2 बजे के मध्य पौषबड़ा भोग झाँकी हेतु पट मंगल रहेंगे भक्तजन दोपहर 2.15 बजे से पौषबड़ा झाँकी के दर्शन देर रात्रि तक कर सकेंगे पौषबड़ा भोग में दाल के बड़े, आटा के पुए, सूजी का हल्वा, चूरमा, सब्जी, पुड़ी चटनी का भोग दर्शन होगा ।
यह प्रशाद भक्तजनों को सायं 5 बजे से दोंना प्रसादी के रूप में वितरित किया जाएगा ।
सायं आरती के पश्चात वृहद भजन संध्या में देश के सुप्रसिद्ध शास्त्रीय उपशास्त्रीय गायक वादक अपनी हाजरी गणपति के समक्ष लगाएँगे ।
आमंत्रित कलाकारों में प्रमुख रूप से गायन में गोपाल सिंह राठौड़, प्रहलाद गुर्जर, सॉवरमल कथक, आकांक्षा रावल, सुरभि चतुर्वेदी, राजन, महेन्द्र खींची, भानू, इत्यादि एवं वाद्य कलाकारों में दिनेश खींची, दिलशाद, विजय बानेट , अम्बालाल, संदीप सोनी, संजीव शर्मा इत्यादि कलाकार गण होंगे मंच संचालन राजेश आचार्य, आर.डी. अग्रवाल, शोभाचन्दर पारीक करेंगे ।