Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अग्रवाल महिला मण्डल ने नंदीशाल में की गौ सवामणी व नंदियों की सेवा Aggarwal Mahila Mandal served Cow Swamani and Nandis in Nandishal


लक्ष्मणगढ़ । दान-पुण्य के लिये विशेष महत्व रखने वाले पौष मास में हर वर्ष की भाँति इस बार भी अग्रवाल महिला मंडल ने संगठन के गौ सेवा के संकल्प के तहत बुधवार को नंदीशाला में जाकर गौ सवामणी कर हरा चारा एवं गुड़ खिलाकर नंदियों की सेवा की। 

          यह जानकारी देते हुए मंडल की मंत्री डॉ सुधा पोद्दार जाजोदिया ने बताया कि इस दौरान नंदीशाला समिति के अध्यक्ष श्रीराम शर्मा  व मंत्री प्रमोद मंगलूनेवाला से गौ माता और नंदी की सेवा पर विस्तृत चर्चा की । इस अवसर पर महिला मण्डल की कोषाध्यक्ष रेणु सराफ,वरिष्ठ सदस्य वर्षा भूत,पायल नाऊवाला, पिंकी चिरानिया, आशा जाजोदिया, ललिता झुरिया एवं प्रेरणा चिरानिया ने आगे भी इस तरह के सेवा कार्य को निरंतरता देने और समाज की अन्य महिलाओं में नंदी एवं गौ सेवा के प्रति प्रेरणा जागृत करने का संकल्प लिया।