Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्री नहर के गणेशजी में नववर्ष के प्रथम बुधवार को होंगे अनेक धार्मिक अनुष्ठान

   


ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित अतिप्राचीन दाहिनीं सूँड़ दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेशजी महाराज के मंदिर में नववर्ष 2025 के प्रथम बुधवार को होंगे अनेक धार्मिक अनुष्ठान ।

   युवाचार्य पं. मानव शर्मा ने बताया कि इस पावन अवसर पर मंदिर महंत पं. जय शर्मा के सानिध्य में प्रातः गणपति महाराज को नवीन पौषाक व साफा धारण करवाकर मंगला आरती प्रातः 5.30 पर की जाएगी तथा प्रातः 7.15 पर नियमित आरती कर श्री गणपति अथर्वशीर्ष व ऋगवेदोक्त गणपति मात्रिका के पठन किये जाएँगे एवं दोपहर 1.30 बजे से 2 बजे के मध्य गणपति को मोदक भोग अर्पित कर शयन करवाया जाएगा । प्रभु गणपति की सायंकालीन महाआरती 251 दीपकों से की जाएगी तथा रात्रि 12 बजे शयन आरती होगी ।

   इस अवसर पर मंदिर परिसर को गुब्बारों से भी सजाया जाएगा एवं सायंकालीन आरती के बाद सुप्रसिद्ध गायक वादक कलाकारगण भजन संध्या के अन्तर्गत अपने भक्तिसुमन अर्पित करेंगे । मंदिर में दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को सुखसमृद्धि दायक व विघ्ननिवारक रक्षासूत्र वितरित किए जाएंगे