ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित अतिप्राचीन दाहिनीं सूँड़ दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेशजी महाराज के मंदिर में नववर्ष 2025 के प्रथम बुधवार को होंगे अनेक धार्मिक अनुष्ठान ।
युवाचार्य पं. मानव शर्मा ने बताया कि इस पावन अवसर पर मंदिर महंत पं. जय शर्मा के सानिध्य में प्रातः गणपति महाराज को नवीन पौषाक व साफा धारण करवाकर मंगला आरती प्रातः 5.30 पर की जाएगी तथा प्रातः 7.15 पर नियमित आरती कर श्री गणपति अथर्वशीर्ष व ऋगवेदोक्त गणपति मात्रिका के पठन किये जाएँगे एवं दोपहर 1.30 बजे से 2 बजे के मध्य गणपति को मोदक भोग अर्पित कर शयन करवाया जाएगा । प्रभु गणपति की सायंकालीन महाआरती 251 दीपकों से की जाएगी तथा रात्रि 12 बजे शयन आरती होगी ।
इस अवसर पर मंदिर परिसर को गुब्बारों से भी सजाया जाएगा एवं सायंकालीन आरती के बाद सुप्रसिद्ध गायक वादक कलाकारगण भजन संध्या के अन्तर्गत अपने भक्तिसुमन अर्पित करेंगे । मंदिर में दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को सुखसमृद्धि दायक व विघ्ननिवारक रक्षासूत्र वितरित किए जाएंगे