लोहार्गल - नवलगढ़ विधानसभा की ग्राम पंचायत लोहार्गल धाम, जिसे मिनी हरिद्वार भी कहा जाता है, में 4 फरवरी को सूर्य सप्तमी महोत्सव मनाया जाएगा। इस महोत्सव का आयोजन प्रधान सूर्य मठ लोहार्गल धाम में किया जाएगा। श्रीमद् जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री लोहार्गल पीठाधीपति महंत स्वामी अवधेशाचार्य महाराज ने बताया कि इस दौरान मंदिर परिसर में सुप्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भजनों की रसगंगा प्रवाहित की जाएगी। साथ ही भंडारे का आयोजन भी होगा, जिसमें दूर-दराज से आए श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
महंत स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के अनुसार, 2 फरवरी को सूर्य ध्वज पूजन, नवग्रह स्थापना पूजन, सर्व विग्रह महा अभिषेक, सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार और सामूहिक आदित्य हृदय स्तोत्र पाठ का आयोजन किया जाएगा।
3 फरवरी को पूर्वाचार्य समाधि स्थल पूजन, सूर्य मंडल आराधना अभिमंत्रित कवच और सूर्य महायज्ञ का कार्यक्रम होगा। 4 फरवरी को सूर्य महा अभिषेक, 56 भोग की झांकी, पुष्प बंगला झांकी और सूर्य महा आरती का आयोजन होगा।
सूर्य सप्तमी महोत्सव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, और यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक अद्वितीय धार्मिक अनुभव बनने वाला है।