Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बठोठ में विशाल भजन संध्या 30 को व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह 31 को होगा आयोजित Huge bhajan evening in Bathoth

Huge bhajan evening in Bathoth

बाबूलाल सैनी (पत्रकार )

लक्ष्मणगढ़ 21 जनवरी। श्री गौसाई जी महाराज सेवा समिति बठोठ की ओर से भजन सम्राट शक्तिनाथ महाराज के सानिध्य में 30 जनवरी को रात्रि 9.15 बजे से विशाल भजन कीर्तन का आयोजन होगा जबकि 31 जनवरी को दोपहर 12.15 बजे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं दोपहर 1.15 बजे से प्रसाद वितरण होंगा। 

              समिति की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 27 जनवरी को प्रातः 9.15 बजे भूमि पूजन,29 जनवरी को प्रातः 9.15 बजे से अखण्ड रामायण पाठ होंगे जबकि 30 जनवरी को प्रातः 9.15 कलश यात्रा, प्रातः 11.15 बजे पूजन विधि व अपराह्न 3.15 हवन होगा।