Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

144 साल बाद आए महाकुंभ में श्री बुधगिरि कुम्भ शिविर का शुभारंभ, जूना अखाड़े के संतों का सम्मान Shri Budhgiri Kumbh camp inaugurated in Maha Kumbh after 144 years



mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025

सदी का सबसे बड़ा महाकुंभ, जो 144 साल बाद आया है, में लाखों संतों ने अपने शिविर और तंबू लगाए हैं। इसी परंपरा में शेखावाटी क्षेत्र के फतेहपुर स्थित श्री बुधगिरि मढ़ी द्वारा श्री बुधगिरि कुम्भ शिविर का आयोजन मंडलेश्वर नगर में किया गया। इस शिविर का विधिवत शुभारंभ जूना अखाड़े के संतों की उपस्थिति में हुआ, जिसमें गौ पूजन, देवता पूजन, रुद्र अभिषेक, और धुना चेतन के साथ 51 फीट की धर्म ध्वजा की स्थापना भी की गई।


श्री बुधगिरि मढ़ी के पीठाधीश्वर, श्री दिनेशगिरि जी महाराज के नेतृत्व में इस कुम्भ शिविर में शेखावाटी और अन्य स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवास और भोजन की निशुल्क व्यवस्था की गई है। इस शिविर की विशेषता यह है कि यहां प्रतिदिन गौ पूजन के साथ गोवर्ती शिविर भी आयोजित किया जाएगा।

mahakumbh 2025


इस अवसर पर जूना अखाड़े के संतों ने श्री दिनेशगिरि जी द्वारा राजस्थान में की जा रही गो सेवा की सराहना की और उनसे जूना अखाड़े में पद ग्रहण कर सनातन साधु समाज की सेवा करने का आग्रह किया।

mahakumbh 2025

 इस दौरान, सभापति प्रेमगिरि, श्रीमहन्त सिद्धेश्वर, सचिव रामेश्वर गिरि, थानापति हीरापुरी, महामंडलेश्वर संगमगिरि, धनंजय गिरि, रामभारती, भूवनेश्वर पूरी, कर्मागिरि सहित अन्य संतों ने दिनेशगिरि जी का स्वागत किया और उन्हें दुपट्टा व माला पहनाकर सम्मानित किया। जूना अखाड़े के संतों ने अंत में दिनेशगिरि जी को भगवा शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।

mahakumbh 2025