Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

12 जनवरी को होगा श्री श्याम नटखट मंडल का पौष बड़ा व भजन कीर्तन महोत्सव । Paush Bada of Shri Shyam Natkhat Mandal

Paush Bada of Shri Shyam Natkhat Mandal


सीकर  -त्रिमूर्ति राधाकृष्ण मंदिर, राधाकिशनपुरा में 12 जनवरी रविवार को श्री श्याम नटखट मंडल द्वारा पौष बड़ा व भजन कीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मंडल समिति के सदस्य नवरंग लाल अग्रवाल ने बताया कि भजन कीर्तन का शुभारंभ दोपहर 12:15 बजे से होगा, जिसमें श्रद्धालु प्रभु श्री श्याम के भजनों का आनंद ले सकेंगे। इसके बाद दोपहर 3:15 बजे से पौष बड़ा प्रसादी का वितरण किया जाएगा।कार्यक्रम की व्यवस्थाओं और देखरेख के लिए मंडल समिति के सदस्य बाबूलाल अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया है। नटखट मंडल के अन्य सदस्यों संतोष पटवारी और कमल पटवारी ने भी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस दिव्य आयोजन का लाभ उठाने की अपील की है। आयोजकों ने निवेदन किया है कि सभी श्रद्धालु इस आयोजन में सम्मिलित होकर भजन-कीर्तन और प्रसादी का आनंद लें।