नवलगढ़ - नवलगढ़ में श्रीरामजन्मभूमि पर श्रीरामलला के विराजमान होने के प्रथम वार्षिकोत्सव 'प्रतिष्ठा-द्वादशी' के उपलक्ष्य में 12 जनवरी 2025, रविवार को मंडी गेट स्थित बाबा लंगड़दास बगीची मंदिर में प्रातः 10 बजे से सुंदरकांड पाठ और पौषबड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद, मातृशक्ति, बजरंग दल व दुर्गावाहिनी द्वारा श्रद्धालुओं के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है। सभी भक्तगण सादर निमंत्रित हैं।
#RamJanmabhoomi #RamLala #RamJanmabhoomiUtsav #SundarkandPaat #Pausbada #HinduCelebration #ReligiousEvent #JaiShreeRam #DivineCelebration #MandirProgram #RamBhakti #HinduFaith #SacredOccasion #NavalgarhEvents #VishvaHinduParishad #BajrangDal #DurgaVahini