Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़ में विश्व हिंदू परिषद द्वारा कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन Vishwa Hindu Parishad organizes Kutumb Prabodhan program in Nawalgarh



नवलगढ़। विश्व हिंदू परिषद की ओर से गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित साप्ताहिक सत्संग में कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम के तहत सभी सदस्यों ने अपने घर के प्रत्येक सदस्य से प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करवाने, प्रतिदिन अपने निकट के मंदिर की आरती में शामिल होने व अपने पदवेश (जूते-चप्पल) व्यवस्थित रूप से खोलने का संकल्प लिया। सुभाष सिंह कच्छावा ने प्रणवोच्चार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया ने एकात्मकता मंत्र व विजय महामंत्र का जप करवाया। इसके पश्चात गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा, श्रीराम स्तुति व रामधुन का जाप करके विश्व शांति व प्राणीमात्र के कल्याण की कामना की गई। पवनसिंह कच्छावा ने भजन सुनाया। डॉ कैलाश शर्मा गोविन्द ने देशभक्ति गीत सुनाया। ब्रह्मचारी विकास चैतन्य महाराज ने गीता पर प्रवचन देते हुए कहा कि अपने शास्त्रों की शिक्षा को आचरण बनाने से ही जीव का कल्याण होगा। प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम करवाया। जिसमें महापुरुषों के बचपन के नाम, संगठनों के संस्थापक के नाम व देवी देवता, धर्म, रामायण और महाभारत से संबंधित प्रश्न पूछे गए। पवन शर्मा ने अमृत वचन सुनाया। हनुमान जी की आरती के बाद शांति मंत्र और जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया, प्रखण्ड उपाध्यक्ष लक्ष्मण स्वामी, सत्संग प्रमुख प्रवीण बासोतिया, सामाजिक समरसता सह प्रमुख सुरेश कुमावत, सुभाष सिंह कछावा, प्रखण्ड मंत्री अजय रूंथला, ब्रह्मचारी विकास चैतन्य महाराज, रंजना शर्मा, बृजलाल मारोठिया, रामावतार शर्मा, डॉ कैलाश शर्मा, पवन शर्मा, रवि धूत, त्र्यंबकेश्वरमणि त्रिपाठी, नरोत्तम शर्मा, चिरायु बासोतिया, विस्वास कुमावत, नंदकिशोर सोनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।