Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विश्व हिंदू परिषद की ओर से गायत्री शक्तिपीठ में ली गयी चाइनीज मांझे के बहिष्कार की शपथ । The Vishva Hindu Parishad took an oath to boycott Chinese Manjha at Gayatri Shaktipeeth





नवलगढ़। विश्व हिंदू परिषद की ओर से गायत्री शक्तिपीठ में चाइनीज मांझे के बहिष्कार की शपथ ली गई व चाइनीज मांझे के बहिष्कार का पोस्टर जारी किया गया। गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित कार्यक्रम में नन्ही बालिका दिव्यांशी धूत ने पशु-पक्षियों व मानव जीवन की सुरक्षा हेतु चाइनीज मांझे का पूर्णतः बहिष्कार करने व अपने घर के अन्य सदस्यों एवं अपने आस पास के लोगों को भी चाइनीज मांझे का उपयोग नहीं करने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलवाई। साथ ही चाइनीज मांझे के बहिष्कार का पोस्टर जारी किया गया। इससे पूर्व सुभाष सिंह कच्छावा ने प्रणवोच्चार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। श्यामसुंदर सेकसरिया ने एकात्मकता मंत्र व प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया ने विजय महामंत्र का जप करवाया। इसके पश्चात गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा, श्रीराम स्तुति व रामधुन का जाप करके विश्व शांति व प्राणीमात्र के कल्याण की कामना की गई। चिरायु बासोतिया ने भजन सुनाया। पवनसिंह कच्छावा ने देशभक्ति गीत सुनाया। शिक्षाविद् कृष्ण कुमार दायमा ने गायत्री परिवार के कार्यक्रमों की जानकारी दी। सामाजिक समरसता सह प्रमुख सुरेश कुमावत ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम करवाया। जिसमें महापुरुषों के बचपन के नाम, संगठनों के संस्थापक के नाम व देवी देवता, धर्म, रामायण और महाभारत से संबंधित प्रश्न पूछे गए। प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया ने बोध कथा सुनाई। 



पवन शर्मा ने अमृत वचन सुनाया। सामुहिक आरती के बाद शांति मंत्र और जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में बृजलाल मारोठिया, डॉ दयाशंकर जांगिड़, आदर्श शिक्षण संस्थान के जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप घुघरवाल, डॉ गिरधारी लाल, विश्व हिंदू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया, सत्संग प्रमुख प्रवीण बासोतिया, सामाजिक समरसता सह प्रमुख सुरेश कुमावत, सुभाष सिंह कछावा, पवनसिंह कच्छावा, श्यामसुंदर सेकसरिया, शिक्षाविद् कृष्ण कुमार दायमा, रंजना शर्मा, रामावतार शर्मा, डॉ कैलाश शर्मा, पवन शर्मा, रवि धूत, त्र्यंबकेश्वरमणि त्रिपाठी, नेमीचंद शर्मा, नरोत्तम शर्मा, चिरायु बासोतिया, भगवती प्रसाद शर्मा, फूलचंद सैनी, अनिल चोटिया, विनोद सैनी, दिव्यांशी धूत, मुरलीमनोहर चोबदार, संजय सिंगड़ोदिया, सुभाष सिंगड़ोदिया, पंडित शंकरलाल शर्मा, अखिलेश शर्मा, महेंद्र सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।