Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्री नहर के गणेश जी महाराज का बुध - पुष्य अभिषेक किया गया । Budha-Pushya Abhishek was done for Ganesh Ji Maharaj of Shri Nahar



जयपुर -  ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित नगर के अतिप्राचीन, दाहिनीं सूँड़ दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेशजी महाराज के मंदिर में गणपति प्रभु का साल के अंतिम पुष्य नक्षत्र पर बुधवार को पुष्याभिषेक महंत परिवार द्वारा किया गया ।

    मंदिर युवाचार्य पं. मानव शर्मा ने बताया कि इस पावन अवसर पर मंदिर महंत पं. जय शर्मा के सानिध्य में मंदिर परिवार द्वारा प्रातः 11.15 बजे प्रथम पूज्य का दूर्वा मार्जन से पंचामृत अभिषेक किया गया इस अवसर पर श्री गणपतिअर्थर्वशीर्ष एवं श्री गणपतिअष्टोत्तरशतनामावली के पठन के बाद पंचोपचार पूजा - अर्चना की गई तत्पश्चात गणपति को नवीन साफा व पौषाक धारण करवाकर वैदिक मंत्रों से 21 मोदक अर्पित कर ऋवेदोक्त गणपतिमात्रिका का पठन किया गया एवं सांयकालीन महाआरती 251 दीपकों से की गई इस पावन अवसर पर दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को सुखसमृद्धि दायक व विघ्ननिवारक रक्षासूत्र वितरित किए गये ।