नवलगढ़ :- कृष्णानंद जी सरस्वती महाराज के 30 वे निर्वाण दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम सानंद सम्पन्न हुए। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महेश मिश्र ने बताया कि कल रात्रि सामूहिक भजनों का कार्यक्रम अर्धरात्रि तक हुआ उसके बाद पादुका पूजन के बाद प्रसाद ग्रहण का कार्यक्रम हुआ इस अवसर पर पंडितों ने रुदीपाठ किया साथ ही भक्तजनों ने सामूहिक आरती की सभी ने महाराज कृष्णानंद सरस्वती को याद करते हुए बताया कि नवलगढ़ पर उनकी विशेष कृपा थी और लगातार वर्षों तक उन्होंने नवलगढ़ में अपने भक्तजनों को अपने प्रवचनों के माध्यम से जीवन का मार्ग प्रशस्त किया । इस अवसर पर शिवरतन मुरारका, गोपीराम पाटोदिया, श्रीकिशन बील, मनीष बगड़िया, रविन्द्र मिश्र, रवि ठंड, भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, प्रहलाद जोशी, गोविंद पाटोदिया, नटवर मानसिंहका, मुरारीलाल इंदौरिया, मुरलीमनोहर चौबदार, योगेन्द्र मिश्र, सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे ।
Two day program concluded on the 30th Nirvana Day of Krishnanand Ji Saraswati Maharaj