.
*🕉️जयश्री राधेकृष्णा 🕉️*
*दैनिक पंचांग*
*30 जनवरी 2023 सोमवार*
☀️माह-------------माघ
☀️पक्ष------------शुक्ल
☀️तिथि-नवमी - 10:14:38 तक
उपरांत दशमी तिथि प्रारंभ
☀️नक्षत्र-कृत्तिका - 22:15:52 तक
☀️करण-कौलव - 10:14:38 तक,
उपरांत तैतिल करण प्रारंभ
☀️योग--शुक्ल - 10:47:17 तक
उपरांत ब्रह्मा योग प्रारंभ
________________________
*🔯सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ-:*
सूर्योदय--------07:10:41
सूर्यास्त---------17:58:27
चन्द्र राशि----------वृषभ
चन्द्रोदय-------12:41:00
चन्द्रास्त--------26:52:59
ऋतु--------------शिशिर
___________________
*🔯हिन्दू मास एवं वर्ष--:*
शक सम्वत-------1944
विक्रम सम्वत-----2079
काली सम्वत------5123
मास पूर्णिमांत------माघ
मास अमांत---------माघ
_______________________
*⚫अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)-:*
दुष्टमुहूर्त-12:56:09 से 13:39:20 तक,
कुलिक-15:05:42 से 15:48:53 तक
कंटक-09:20:14 से 10:03:25 तक
*राहु काल-08:31 से 09:52 तक*
कालवेला / अर्द्धयाम10:46:36 से 11:29 तक
गुलिक काल-13:55:32 से 15:16:30 तक
⭕दिशा शूल----------पूर्व
_______________________
*🔯शुभ समय (शुभ मुहूर्त)---:*
ब्रह्म मुहूर्त 5:00 से 6:00 तक
अभिजीत-12:12 से 12:56 तक
विजय मुहूर्त 14:22 से 15:05 तक
गोधूलि बेला 17:54 से 18:21 तक
________________________
*🔯आज के उपाय-:*
आज शिव शक्ति की उपासना करें। शिव भगवान को आज अक्षत, चंदन, बेलपत्र व जल में गंगा जल मिलाकर अर्पित करें।
➖➖➖➖➖➖➖➖
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।।
🕉️
योगेंद्र कुमार शर्मा
8949548644
Post A Comment: