.
झुंझुनू - लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर के बत्तीसवें वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 23 जनवरी से 30 जनवरी तक मंदिर परिसर के सामने श्री चौथमल जी गोयनका नोहरा में किया जा रहा है।
श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में व्यास पीठ पर विश्वविख्यात श्रदैय बाल व्यास श्री श्रीकांत जी शर्मा के कोकिल कंठ से मधुर संगीतमय कीर्तन तथा सरल हिंदी भाषा में रोचक एवं ज्ञान राग दृष्टांत सहित भागवत प्रवचन होंगे।
कथा का समय 1:00 से सायंकाल 5:00 बजे तक का रखा गया है। भागवत कथा में व्यासपीठ से कथा का वर्णन श्रीकांत जी महाराज व्यास पीठ से अपनी मधुर वाणी से करेंगे।
23 जनवरी से प्रारंभ कथा में 29 जनवरी रविवार सुदामा चरित्र कथा एवं फूलों की होली के साथ कथा को विश्राम दिया जाएगा। 30 जनवरी सोमवार मंगलपाठ वाचक राकेश जी बावलिया द्वारा श्री राणी सती दादी जी का मंगल पाठ एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम होंगे।
गुरुवार 26 जनवरी 2023 को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भंडारा महाप्रसाद का आयोजन भी किया जावेगा।
कथा की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है कथा स्थल को सुंदर वाटर प्रूफ टेंन्ट बनाकर सजाया जा रहा है। कथा श्रवण हेतु महिलाओं एवं पुरुषों की बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है।
कथा को सफल बनाने हेतु लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी इंद्र कुमार मोदी देहली , कृपाशंकर मोदी मुम्बई, सुरेश पंसारी एवं परमेश्वर हलवाई झुंझुनूं, ओमप्रकाश तुलस्यान चैन्नई, राजकुमार अग्रवाल एवं राधेश्याम ढंढारिया जयपुर, जालान परिवार के विजय कुमार जालान, रमाकांत जालान, प्रदीप कुमार जालान, देवेंद्र कुमार जालान, अरुण कुमार जालान, नितिन जालान, मंदिर ट्रस्ट कार्यकारिणी सदस्य नरेश अग्रवाल, प्रमोद खंडेलिया, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, श्रीकांत पंसारी, रूपेश तुलस्यान, नितिन नारनौली, राजकुमार सोनी, डॉक्टर एसएन शुक्ला, अमित जगनानी, अनूप गाड़िया, निर्मल मोदी, अनिल गुप्ता भौड़कीवाला, सुरेश तुलस्यान सहित अन्यजन प्रयासरत है।
Post A Comment: