🕉️जयश्री राधेकृष्णा 🕉️
*दैनिक पंचांग*
*25 जनवरी 2023 बुधवार*
☀️माह----------माघ
☀️पक्ष----------शुक्ल
☀️तिथि-चतुर्थी - 12:37:09 तक
उपरांत पंचमी तिथि प्रारंभ
☀️नक्षत्र-पूर्वाभाद्रपद - 20:06 तक
उपरांत उत्तरभाद्रपद नक्षत्र प्रारंभ
☀️करण-विष्टि - 12:37:09 तक,
उपरांत बव - 23:28 तक
☀️योग-- परिघ- 18:14:33 तक
उपरांत शिव योग प्रारंभ
________________________
*🔯सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ-:*
सूर्योदय---------07:12:49
सूर्यास्त---------17:54:18
चन्द्र राशि-कुम्भ - 14:30 तक
उपरांत मीन राशि प्रारंभ
चन्द्रोदय--------09:54:00
चन्द्रास्त--------21:53:59
ऋतु------------शिशिर
_____________________
*🔯हिन्दू मास एवं वर्ष---:*
शक सम्वत--------1944
विक्रम सम्वत-------2079
काली सम्वत-------5123
मास पूर्णिमांत--------माघ
मास अमांत----------माघ
________________________
*⚫अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)--:*
दुष्टमुहूर्त-12:12:10 से 12:54:56 तक
कुलिक-12:12:10 से 12:54:56 तक
कंटक-16:28:46 से 17:11:32 तक
*राहु काल-12:33 से 13:53 तक*
गुलिक काल-11:13 से 12:33 तक
⭕दिशा शूल--------उत्तर
______________________
*🔯शुभ समय (शुभ मुहूर्त)--:*
ब्रह्म मुहूर्त- 5:00 से 6:00 तक
अभिजीत-----कोई नहीं
विजय मुहूर्त-14:19 से 15:01 तक
गोधूलि बेला- 17:48 से 18:15 तक
________________________
*🔯आज के व्रत- त्यौहार-:*
*आज विनायक चतुर्थी*
_______________________
*🔯आज के उपाय-:*
आज श्रीगणेश जी की पूजा उपासना करें,
दूर्वा व नारियल अर्पित करें।
➖➖➖➖➖➖➖
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे।।
🕉️
*Y.K.SHARMA*
*8949548644*
Post A Comment: