.
सीकर - नवलगढ़ निवासी और अहमदाबाद प्रवासी भामाशाह व् उद्योगपति गोविंदराम बासोतिया ने अपनी पत्नी स्वर्गीय पुष्पा देवी की स्मृति में सीकर स्थित गोपीनाथ गौशाला में एक लाख ग्यारह हजार रूपये भेंट किये। आपको बता दे की 11 अप्रेल को स्वर्गीय पुष्पा देवी का स्वर्गवास हो गया था। पुष्पा देवी परम कृष्ण भक्त थी वो हर समय गौमाता के प्रति समर्पित थी। स्वर्गीय पुष्पादेवी का पीहर भी सीकर में ही है पुष्पा देवी के पिता स्वर्गीय पंडित हनुमत प्रसाद पुजारी व् माताजी नर्बदा देवी ने अपनी पुत्री को हमेशा अच्छे संस्कार के साथ हमेशा दूसरों की सेवा करने का ही ज्ञान दिया था। पंडित हनुमत प्रसाद पुजारी खुद एक शिक्षाविद थे उनके पुत्र नटवर नागर दत्त शर्मा , नंदकिशोर शर्मा व् पशुपति नाथ शर्मा है जिसमे पशुपति नाथ शर्मा दैनिक अख़बार आसपास का प्रधान संपादक है । स्वर्गीय पुष्पा देवी के बड़े पुत्र डॉ विजय बासोतिया , राजकुमार बासोतिया व् संजय बासोतिया हमेशा दूसरों की सेवा में लगे रहते है। इस मोके पर डॉ विजय बासोतिया अपने परिवार सहित मौजूद थे उन्होंने गौशाला में गायों की सेवा भी की। डॉ विजय बासोतिया विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष भी है
Post A Comment: