.
नवलगढ़ - कस्बे के जांगिड़ अस्पताल के पास छावछरिया कुआं शिव मंदिर परिसर में नव निर्मित श्रीराम दरबार मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव गुरुवार से शुरू हुआ। जिसमें पहले दिन गणेश पूजन , नवग्रह पूजन के साथ धार्मिक कार्यक्रम शुरू हुए। पंडित गोविंद व दीपक सुरोलिया के सानिध्य पूजन कार्यक्रम हुआ।
प्रख्यात कवी हरीश हिंदुस्तानी ने बताया कि 3 जून को शाम 4 बजे कलश यात्रा व शोभायात्रा शुरू होगी। जो कस्बे के मुख्य बाजार से होते हुए बावड़ी गेट, नया बाजार से पोदार गेट होते हुए गणेशजी व गोपीनाथजी मंदिर की परिक्रमा लगाकर वापस मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद शाम को हवन का आयोजन होगा।
साथ ही 4 जून शनिवार को दोपहर 12 बजे राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य आयोजन होगा। प्राण प्रतिष्ठा के बाद महाआरती की जाएगी। जिसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस मोके पर पर डॉ. मिनाक्षी जांगिड़, गौतम खंडेलवाल ,सुलोचना, राजेश पारीक, नरेश मिश्र, तरुण मिंतर व सूर्यप्रकाश रूंथला , ,रमेश परसरामपुरिया , नरेश परसरामपुरिया , जयपाल सिंह शेखावत , विनोद चौबे सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Post A Comment: