.





प्रतापगढ़ दीपेश्वर महादेव शिव भक्त मंडल ट्रस्ट बोर्ड की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन । इस अवसर पर ट्रस्ट बोर्ड द्वारा दीपेश्वर महादेव जी का अभिषेक करवाया गया । नवगठित कार्यकारिणी में संरक्षक राधा किशन पालीवाल ,संरक्षक ओमप्रकाश ओझा संरक्षक जगदीश रावल ,मनीष रावल अध्यक्ष,महावीर चण्डालिया उपाध्यक्ष, रविप्रकाश ओझा उपाध्यक्ष ,प्रवीण जैन उपाध्यक्ष ,विनोद चैहान सचिव ,गिरीश लालचंदानी सह सहसचिव,राहुल पालीवाल सह सहसचिव ,संजय सोनी कोषाध्यक्ष ,राजेश पालीवाल
सह कोषाध्यक्ष , घनश्याम बारेालिया सह कोषाध्यक्ष,सतीश सेानी महासचिव,आशिष शर्मा महासचिव ,मोहित भावसार महासचिव ,वरुण गोस्वामी महासचिव आशिष सोमानी महामंत्री ,विश्वदीप सिंह राणावत
महामंत्री ,सुनील व्यास महामंत्री ,रिंकेश पालीवाल संगठन मंत्री, राजेश सालवी संगठन मंत्री,दीपक सुथार संगठन मंत्री ,सचिन खत्री प्रचार प्रसार मंत्री, ईश्वर बारोलिया प्रचार प्रसार मंत्री कुनाल दशनालिया ,प्रचार प्रसार मंत्री ,दीपक पंचोली प्रवक्ता ,रितेश वैरागी सह प्रवक्ता,शिवम कुमावत सह प्रवक्ता,धर्मराज सोनी भण्डार मंत्री,दिलीप वैरागी भण्डार सह मंत्री,राजेन्द्र टेलर कार्यालय मंत्री पवन सोनी सह कार्यालय मंत्री ,भावेश बोराणा सह कार्यालय मंत्री मनोंनित किए गया । 


नवगठित कार्यकारिणी द्वारा संरक्षक राधाकिशन पालीवाल संरक्षक जगदीश रावल संरक्षक ओम प्रकाश ओझा के मुख्य आतिथ्य में दीपेश्वर महादेव में निर्मित प्याऊ जल मंदिर का किया उद्घाटन ।
अवसर पर संरक्षक राधा किशन पालीवाल संरक्षक जगदीश कुमार रावल एवं संरक्षक ओम प्रकाश ओझा द्वारा नवगठित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई गई सभी उपर्णा पहनाकर स्वागत किया गया ।

Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: