Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वैष्णव समाज की बैठक दांता में आयोजित


 प्रदीप कुमार सैनी

प्रांतीय चुनाव को लेकर हुई चर्चा

दांतारामगढ़ (सीकर)।
  वैष्णव समाज दांतारामगढ़ क्षेत्र की बैठक शनिवार को दांता में सीतारामजी के मंदिर में आयोजित की गई। बैठक में प्रांतीय वैष्णव ब्राह्मण समाज समिति के चुनाव को लेकर चर्चा की गई । इस मौके पर प्रांतीय वैष्णव ब्राह्मण समाज समिति चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लक्ष्मण वैष्णव एवं निवर्तमान अध्यक्ष मूलचंद वैष्णव आदि ने समाज हित में अध्यक्ष पद के लिए योग्य उम्मीदवार को चुनने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि प्रांतीय समिति के चुनाव 22 मई को जयपुर में मानसरोवर स्थित वैष्णव ब्राह्मण समाज भवन में होंगे। बैठक में राजेश वैष्णव मूर्ति वाला, अशोक वैष्णव रेनवाल सहित बड़ी संख्या में जयपुर सहित प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद रहे। वही दांतारामगढ़ के बलराम दास वैष्णव, गुलजारी लाल वैष्णव, पूरणमल वैष्णव, नंदकिशोर स्वामी, जगदीश प्रसाद स्वामी, पप्पू स्वामी, मनोज स्वामी, गोपालराम वैष्णव, श्रवण दास स्वामी आदि ने जयपुर से आए प्रांतीय पदाधिकारियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।