Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जसरापुर में मां अन्नपूर्णा के महायज्ञ में पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा के साथ हुआ समापन, 101 जोड़ो ने दी महायज्ञ में पूर्णाहुति



 खबर - जयंत खंखरा 

खेतड़ी.जसरापुर के दादू दयाल कान्हड़दास अस्थल मंदिर में महंत विजयदास महाराज के सानिध्य में पंडित विजय कुमार शर्मा के आचार्यत्व में पांच दिवसीय 11 कुंडीय माँ अन्नपूर्णा महायज्ञ में शुक्रवार को मुख्य यजमान भामाशाह मनोज कुमार घुमरिया के तत्वावधान में महायज्ञ में 101 जोड़ो ने पूर्णाहुति दी। महंत कान्हड़दास महाराज के गुरु रामधन दास की पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन किया। रामधन दास महाराज की चरणधूलि के समक्ष महा आरती के पश्चात भोग लगाकर कन्याओं व साधु संतों को प्रसाद वितरण के साथ भंडारे का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि समाज सेवक मनोज कुमार घुमरिया व आश्रम के महंत विजयदास ने भंडारे म आये साधु-संतों को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया व कन्या को वस्त्र व दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया।  घुमरिया ने भंडारे में आये श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जसरापुर में बीकानेर महाराज लालसिंह के द्वारा निर्मित दादू दयाल कान्हड़दास अस्थल मंदिर का मरम्मत एवं रंग-रोगन का काम करवाकर जीर्णोद्धार करवाएंगे। युवाओं को साधु संतों की तपोभूमि पर माथा टेकने व उनके जीवन के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। महायज्ञ में अश्वनी घुमरिया, हजारीलाल, पूर्व सरपंच केदारमल खींची, श्रवण सिंह निर्वाण, श्रीराम कुमावत, गोपाल घुमरिया, बलराम छापोला, शिशुपाल सिंह निर्वाण सहित 101 जोड़ो ने महायज्ञ में पूर्णाहुति दी। माँ अन्नपूर्णा देवी महायज्ञ में पंडित विजय कुमार शर्मा, पं. गोपाल शर्मा, पंडित सुनील शर्मा, पंडित संदीप शर्मा, पंडित अजय शास्त्री, पंडित सुनील शर्मा मंत्रोचार के साथ 16 पंडितों ने महायज्ञ में आहुति दिलवाई। इस मौके  पर महावीर सिंह कुमावत, पार्षद गोकुल मेहरड़ा, सांवरमल सैनी, बाबूलाल मीणा, सुमेरसिंह, यादराम लोचिब, रतन कुमावत, वीरसिंह चौधरी, सुरेन्द्र सैनी, सवाई सैनी, दुर्गा प्रसाद मीणा, वार्ड पंच राजेश कुमावत, रमेश जलन्द्रा, करणसिंह, मातुसिंह, भवानी शर्मा सहित अनेक लोगों ने रामधन दास के चरणों के धोक लगाकर आशीर्वाद लिया ।