.
खबर - पंकज पोरवाल
झांकियों के दर्शन के साथ ही सुंदर भजनों पर भक्त झूम उठे
भीलवाड़ा। शहर के नया बापूनगर स्थित एच सेक्टर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक पंडित ज्वाला शंकर व्यास के द्वारा आज की कथा प्रसंग में ब्रह्माजी द्वारा सृष्टि विस्तार की कथा सुनाई और ध्रुवजी की कथा सुना कर महाराज ने कहा भक्ति की कोई उम्र नहीं होती। मां के कड़वे वचन सुनकर धु्रव ने कठिन तप किया उस पर भगवान प्रसन्न होकर धु्रव को दर्शन दिए। वक्त सच्ची निष्ठा से भगवान को पुकारे भगवान हमेशा आपके साथ हैं और सुंदर भजनों और झांकियों के दर्शन लाभ हुए वही भजनों पर भक्त लोग झूम उठे नाचने लगे।
Post A Comment: