.
दांतारामगढ़ (सीकर)। दांता के चंदेली का बास रोड स्थित जालियों वाले बाबा रामदेव मंदिर में रविवार को पारिजात का पौधा लगाया गया। पत्रकार इतिहासकार और लेखक लिखा सिंह सैनी ने विदेश जाने से पूर्व संध्या पर अपनी सकुशल यात्रा के लिए बाबा रामदेव के दर्शन किए और खुशहाली की मनोकामना की। साथ ही मंदिर परिसर में पारिजात का पौधा लगाया।
Post A Comment: