.
दांतारामगढ़ (सीकर)। चैनपुरा पंचायत के लांबा नगर दुर्गा नाड़ा स्थित मंदिर में आज सोमवार को शिव परिवार व बालाजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान के साथ की जाएगी। रामजीपुरा स्थित सीतारामजी मंदिर से लच्छाराम पुजारी व बंशीदास महाराज के सानिध्य में सैंकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश व श्रीफल लेकर कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा बालाजी का निशान ध्वज लेकर रामजीपुरा से रवाना होकर लांबा नगर पहुंची। शाम चार बजे से शिव परिवार व बालाजी महाराज की मूर्ति को नगर भ्रमण करवाया गया। आज सोमवार को डूंगरी कला के हीरापुरी महाराज व बल्डाधाम के सीताराम दास महाराज के सानिध्य में दोपहर सवा बारह बजे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, हवन, भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. सुमेरसिंह लांबा, सूरजाराम भामा, सांवरमल लांबा, रामदेव भामा, गोपाल लाल, त्रिलोक चंद धायल सहित अनेकजन उपस्थित रहे।
Post A Comment: