.


कोटा- जीयो गीता परिवार कोटा संभाग एवं ज्ञानोदय  सेवा संस्थान द्वारा आज बूंदी जिले के तालेडा तहसील के छोटी तीरथ ग्राम के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के 100 छात्र छात्राओं को स्वेटर एवं शिक्षण सामग्री वितरित किए गए,

जीयो गीता परिवार के संभागीय सचिव डॉ वीपी गुप्ता ने बताया कि  महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज की प्रेरणा से आज छोटी तीरथ ग्राम के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मुंबई निवासी चित्रेश अग्रवाल, अनिल शर्मा एवं ज्ञानोदय सेवा संस्थान के सहयोग से स्वेटर एवं शिक्षण सामग्री वितरित किए गए स्वेटर मिलते ही बच्चों के चेहरे पर प्रसन्नता का भाव दिखाई दे रहा था, जीयो गीता परिवार के संभागीय अध्यक्ष किशन पाठक ने इस अवसर पर उपस्थित बच्चों एवं शाला के अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आवश्यकता एसे सूदूर गांवों में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने की है इन गांवों में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को एसे कार्यक्रमों के जरिए हम प्रोत्साहित करने का प्रयास करे उन्होंने सहयोग करने वाले भामाशाहो को धन्यवाद देते हुए कहा कि एसे सर्दी के मौसम में बच्चों की गई सहायता बहुत पुण्य कार्य है जीयो गीता परिवार कोटा संभाग द्वारा आगामी समय में इसी प्रकार के कार्य किए जाने का प्रयास किया जाएगा जहां वंचित वर्गों के लोगों को इसका लाभ मिल सके, किशन पाठक ने कहा कि जीओ गीता का प्रयास है कि श्रीमद्भागवत गीता को अनिवार्य रूप से स्कूली शिक्षा में शामिल किया जाये इस हेतु शीघ्र ही व्यापक स्तर पर प्रयास किया जाएगा एवं राज्य व केंद्र सरकार से इसकी मांग की जाएगी जिससे बाल्यकाल से ही आने वाली पीढ़ी को संस्कारित करने मैं मदद मिल सके कार्यक्रम का संचालन ज्ञानोदय सेवा संस्थान के चन्द्रशेखर शर्मा द्वारा किया गया इस अवसर पर  ज्ञानोदय सेवा संस्थान के अध्यक्ष फूलचंद शर्मा, सचिव विवेक गौतम जीओ गीता परिवार के गिरधर बड़ेरा, अनिल शर्मा, मनोहर द्विवेदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तीरथ की प्रधानाचार्य श्रीमती ममता बाढ़ओलिया छोटी तीरथ ग्राम पंचायत के पंच व विद्यालय के शिक्षक, गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: