.



जीओ गीता परिवार कोटा संभाग द्वारा गीता जयंती महोत्सव के समापन पर किया गया भव्य शोभा यात्रा का आयोजन

 कोटा -
जीओ गीता परिवार कोटा संभाग द्वारा गीता जयंती महोत्सव आयोजन के समापन के अवसर पर शिक्षा नगरी कोटा में पहली बार श्रीमद्भगवद्गीता सम्मान यात्रा कार्यक्रम का आयोजन आज किया गया जीओ गीता परिवार कोटा संभाग के अध्यक्ष किशन पाठक ने बताया गीता मनीषी परम पूज्य स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज की प्रेरणा से जीओ गीता परिवार द्वारा गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए आज समापन के अवसर पर कोटा में पहली बार गीता सम्मान यात्रा के रूप में श्रीमद भगवत गीता की भव्य शोभायात्रा का आयोजन तलवंडी सेक्टर बी स्थित राधाकृष्ण मंदिर से प्रारंभ हुई, महामंडलेश्वर साध्वी हेमा सरस्वती, गोदावरी धाम के महंत शैलेंद्र भार्गव छोटा राम द्वारा के महंत राम ऋषि रामायणी महाराज ,कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला ने श्रीमद्भगवद्गीता की भव्य झांकी का पूजन कर व आरती उतार कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गीता शोभायात्रा का भव्य स्वरूप देखते ही बनता था शोभायात्रा में श्रीमद भगवत गीता को फूलों से सजी बग्गी पर विराजमान किया गया साधु संत अन्य बग्गी पर विराजमान रहे, बैंड एवं डीजे की धुन पर महिलाएं मंगल गीत  एवं भगवत गीता गीत गाती हुई एवं  भजन पर नाचती चल रही थी शोभा यात्रा राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर डीएवी स्कूल मुख्य मार्ग से होती हुई तलवंडी सर्किल पहुंची वहां से इंदिरा विहार होते हुए कॉमर्स कॉलेज रोड से पुनः राधा कृष्ण मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही मार्ग में विभिन्न स्थानों पर शहर की विभिन्न संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया मार्ग में जगह-जगह महिलाएं व पुरुष यात्रा का उत्साह से स्वागत करते नजर आए उनके द्वारा पुष्प वर्षा की गई एवं श्रीमद भगवत गीता की आरती उतारी गई, चैतन्य महाप्रभु संस्था के अनिल मोदी, अजय मोदी और उनकी पूरी टीम पूरे जुलूस मार्ग पर ढोल, मनजीरो के साथ भजन गाती हुई चल रही थी तलवंडी क्षेत्र के स्थानीय पार्षद संजीव विजय, योगेश वालिया एवं तलवंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष रविंद्र दुबे द्वारा विभिन्न स्थानों पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसायटी, भारत विकास परिषद आजाद शाखा के अध्यक्ष संजय मंगल रिचा मंगल, माधव शाखा के कोषाध्यक्ष एचपी गर्ग, सुधीर सक्सेना ,केसी गुप्ता, प्रभु प्रेमी संघ के चंद्रशेखर शर्मा, ज्ञानोदय स्टार एकेडमी के विवेक शर्मा, गायत्री मंदिर एवं पर्यावरण विकास समिति द्वारा, तिलक एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन कुंज बिहारी गौतम, बल्लभ सेवा समिति, मोदी परिवार तलवंडी सर्किल, बांके बिहारी मंदिर समिति के पदाधिकारी राजेंद्र खंडेलवाल, गिरधर बडेरा, बजरंग टेंट हाउस परिवार के मनमोहन अग्रवाल, राठी परिवार के मनोज राठी चांडक परिवार के एल एन  चांडक,योगेश चांडक आदि विभिन्न संस्थाओं द्वारा शोभा यात्रा का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया शोभायात्रा में प्रमुख रूप से जिओ गीता परिवार के सचिव डॉ वीपी गुप्ता, हरीसुदन शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, चंद्रकांत खंडेलवाल, राजेंद्र खंडेलवाल, गिरधर बडेरा, चिराग भोला,रोहित गुप्ता ऋषि शर्मा डॉ अलका मित्तल, दिनेश जोशी, नंदा जोशी, रचना पाठक संतोष गौतम, सीमा भारद्वाज, पूर्व पार्षद कुसुम शर्मा, पूर्व पार्षद राजस्थान ब्राह्मण महासभा संभागीय अध्यक्ष शशि शर्मा, संतोष शर्मा, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष तखत सिंह चौहान, जगदीश दीक्षित, राम प्रसाद तिवारी, अशोक बादल, प्रदीप शर्मा, राजेंद्र शर्मा बीएमएस, ब्राह्मण कल्याण परिषद के संयोजक अनिल तिवारी, महेश्वरी समाज के महेश अजमेरा , मुकुट गुप्ता घनश्याम वर्मा, मनोहर लाल द्विवेदी ,श्यामसुंदर जोशी  जेपी गुप्ता  केसी गुप्ता, मोहनलाल चौरसिया, संदीप कपूर, मोहित सेठी, एम एल शर्मा, वीके भटनागर,अजय गुप्ता, योगेन्द्र दीक्षित लहरी शंकर गौतम जगदीश विजय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे

Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: