शिमला - जलाराम बाबा ज्योतिष संस्थान के अध्यक्ष आचार्य अभिमन्यू पाराशर व शनि धाम के पुजारी कैलाश चंद भार्गव तथा जाटका बालाजी धाम शिमला के पुजारी इंद्रजीत शर्मा द्वारा जाट का धाम में नव वर्ष का पंचांग सुनाकर नववर्ष की शुरुआत की गई, तथा ज्योतिष दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पाराशर ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि इस समय कोरोना के कारण विकट परिस्थितियां सामने आ रही हैं। आम जनता को चाहिए कि वे सरकार की ओर से निर्धारित किए गए नियमों का सख्ती से पालन करें।इस अवसर पर अनेक श्रद्धालु भगत मौजूद थे।