.
नवलगढ़ -भगवन परशुराम का जन्मोत्सव अक्षय तृतीया पर 26 अप्रैल रविवार को इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के तहत लगे लोक डाउन को देखते हुए ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव अपने घर पर मनाया जिसकी शुरुआत रविवार सुबह भगवान परशुराम की पूजा अर्चना आरती से हुई- इस अवसर विशाल पंडित गोतम जोशी विनोद शर्मा गणेश शर्मा सुमित बासोतिया प्रदीप शर्मा सहित सभी ने लोक डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घर पर परशुराम जन्मोत्सव मनाया
Post A Comment: