.
खबर - कुलदीप सांखला
मुकुन्दगढ़! ब्रह्म बगीची स्थित कुम्भनाथ महाराज की पुण्यतिथि 13 जनरवरी को मनाई जाएगी। दरबार के महंत माँ कामख्या भक्त अघोरी बाबा शैलेन्द्र नाथ महाराज के सानिध्य में 5 दिवसीय धार्मिक आयोजन समपन्न होंगें। 8 जनवरी से प्रारंभ होने वाले धार्मिक आयोजनों में 8 जनवरी से हवन होगा जिसमें आहूति दी जाएगी। 12 जनवरी को रंग बिरंगी रोशनी से सजावट, संतों का आगमन होगा वही रात्रि को शेखावाटी के संतों के मुखारबिन्द से भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। 13 जनवरी को समाधि पूजन, संतों की विदाई एवं भण्डारें का आयोजन होगा। कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रर्ता तैयारी में जूटे हुए है।
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: