नवलगढ़ - आनंदम धाम वृंदावन के सद्गुरु श्री रितेश्वर जी 3 जनवरी को नवलगढ़ आएंगे जो कृष्ण के अनन्य भक्त है जो अपना सम्पूर्ण जीवन केवल कृष्ण के लिए ही समर्पित कर चुके है। नवलगढ़ यानि छोटी काशी में 3 जनवरी से नवलगढ़ वासियों को भगवान कृष्ण की मर्म कथा अपने मुखारविंद से सुनाएंगे। ये कथा नवलगढ़ के मुरारका मैरिज गार्डन में होगी दोपहर 2 बजे से जब तक हरी इच्छा हो। और शाम को और भी कार्यक्रम होंगे जिसकी आपको सुचना मिल जाएगी हिन्दुआस्था पर आप सभी श्रद्धालुओं से आग्रह है की भगवान् कृष्ण की मर्म कथा का आनद लेवे। शोभायात्रा का समय भी आपको बता दिया जायेगा जो 3 जनवरी को होगी