.
जयंत खांखरा
11सौ महिलाओं ने कस्बे में निकाली कलश यात्रा
उमड़ी हजारों की भीड़
खेतड़ी -उपखंड के बाबई मैं 11 कुंडीय महा यज्ञ की शुरुआत तूने ही हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी 1100 महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर पूरे कस्बे को जय जयकार से गुंजायमान कर दिया । सोमवार को बाबई कस्बा पूरी तरह धर्ममय हो गया। बावड़ी बालाजी धाम पर 11 कुंडीय महायज्ञ शुरू हुआ। महायज्ञ शुरू होने से पहले गणेश मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जो शहर के बाजार से होती हुई महायज्ञ स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में 11 सौ महिलाओं सहित हजारों की भीड़ भी शामिल रही। यात्रा में साधु संत व अन्य लोग कई करतब दिखा कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री बाल भरत व्यास अयोध्या वाले हर रोज राम कथा वाचन करेंगे। शाम को रासलीला होगी। तथा शाम को संत प्रवचन का भी आयोजन किया जाएगा 29 मई को पूर्णाहुति संत सम्मेलन विशाल भंडारा संतों और विप्रो की विदाई की जाएगी। महायज्ञ स्थल पर 9 दिन तक कार्यक्रम चलेंगे।
Post A Comment: