.
खबर - जितेश सोनी
चूरू।
वार्ड 44 स्थित गौशाला रोड पर हरि भवन में हरिप्रसाद सांखला के नेतृत्व में श्रीहनुमान भक्त मण्डल सुन्दरकाण्ड समिति द्वारा आयोजित सुन्दरकाण्ड पाठ में श्रीबालाजी महाराज की चैपाईयों से वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। इस अवसर पर देवकीनन्दन चैधरी, अनिल कसेरा, पवन ठठेरा, उत्तम औझाा, मनोज अग्रवाल, सुशील जांगिड़, सुनील शर्मा, सुशील लोहिया आदि ने श्रीबालाजी महाराज के भजनों की स्वर गंगा बहाई। पाठ में दीनदयाल सांखला, सुशील कुमार, चान्दरतन,दलीप कुमार आदि ने प्रसाद वितरण किया।
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: