.
लक्की अग्रवाल
श्रीमाधोपुर। कस्बे के स्टेशन रोड़ पर बालाजी मंदिर तथा शनिदवे महाराज के मंदिर में बुधवार को पौष बड़ा महोतसव का आयोजन हुआ। पौष बड़ा महोत्सव में लोगों ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया और भगवान के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण की। वहीं पृथ्वीपुरा रोड़ फाटक न.९९ पर स्थित श्याम मंदिर में गुरूवार को पौष बड़ों का आयोजन होगा।
Post A Comment: