नवलगढ़ -नवलगढ़ के धणी और नवलगढ़ वासी की आत्मा में बस्ते है रामसापीर। डूंडलोद जन सेवा समिति हर वर्ष बाबा रामसापीर के यहाँ भंडारा करवाती है। लेकिन इस बार नवलगढ़ शहर की रूपनिवास कोठी से बाबा रामसापीर के यहाँ निशान यात्रा लेकर जायेंगे। निशान यात्रा लिए पहले से ही तैयारियां शुरू हो गयी है। कार्यकर्ताओं की बैठके उनके सुझाव आदि साथ ही 4 जनवरी को बाबा रामसापीर मन्दिर से घर घर जा कर निमंत्रण भी देने शुरू कर दिए है। डूंडलोद जनसेवा समिति के गिरधारीलाल इन्दोरिया बताया की समिति सभी से आग्रह करती है की आप इस निशान यात्रा में शामिल हो।इस पुनीत कार्य में सुनील सामरा , विनय पोदार ,गौतम खंडेलवाल ,दीपक सर्राफ विष्णु कुमावत , विजय दीप सिंह , सहित सेंकडो कार्यकर्त्ता लगे हुए है।
0 टिप्पणियाँ