मूलांक एक का फलादेश
इस साल आप पर चन्द्र ग्रह का प्रभाव रहेगा। नकारात्मक विचार दूर रहेंगे और आप अपने अंदर एक नई ऊर्जा महसूस करेंगे। नौकरी व बिज़नेस में आपको धुँआधार सफलता मिलने वाली है। अंक ज्योतिष 2017 के अनुसार इस दौरान आपकी तरक़्क़ी भी संभव है। जो लोग सेल्स या मार्केटिंग से जुड़ी नौकरी कर रहे हैं, उन्हें ज़्यादा फ़ायदा मिल सकता है। बिज़नेस में कोई बड़ी सफलता हाथ लगेगी। अगर आप पानी, मिल्क-प्रोडक्ट्स, कपड़े या दवाइयों के काम से जुड़े हुए हैं तो अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा मिलने की सम्भावना है। छात्रों को अपनी मेहनत दुगनी कर देनी चाहिए क्योंकि इस साल रिकॉर्ड-तोड़ सफलता आपका इंतजार कर रही है। जो लोग कॉम्पिटिशन एग्ज़ाम या गवर्मेंट सर्विस की तैयारी में लगे हुए हैं, उन्हें चौंकाने वाले परिणाम मिल सकते हैं। इस दौरान आप अपने परिवार के साथ ख़ूब मज़े मारने वाले हैं। अपने बच्चों की सफलता आपकी ख़ुशियों को दुगना कर सकती है। चन्द्रमा (यात्रा का कारक ग्रह) के प्रभाव से अपने लाइफ पार्टनर के साथ किसी यादगार ट्रिप पर जाने की भी सम्भावना है। यह यात्रा आपके लिए एक बेहतरीन साबित होगी। अपने बॉयफ़्रेंड/गर्लफ़्रेंड के साथ भी किसी रोमांटिक टूर पर जाना संभव है। अगर आप अपनी तन्हाई के कारण देवदास बने बैठे हैं तो चिंता न करें, आपकी पारो जल्द ही मिल सकती है। अगर शादी न होने से परेशान हैं तो इस साल आपकी यह इच्छा भी पूरी हो सकती है। सेहत का मामला बेहतरीन रहेगा। जॉगिंग व जिम करके आप अपने फ़िटनेस लेवल को और अच्छा कर सकते हैं । 13 अप्रैल से 12 मई व 17 अगस्त से 16 सितंबर तक का समय ज़्यादा अच्छा रह सकता है।
मूलांक 1 के लिए उपाय
आपके लिए सुनहरा लाल रंग शुभ है। लाल व नारंगी रंग के कपड़े पहना फ़ायदेमंद है।
शिव व सूर्य की उपासना करना फलप्रद है।
सूर्य को प्रातःकाल तांबे के पात्र से जल दें व लाल-नारंगी रुमाल जेब में रखें।
रविवार को व्रत रखना उत्तम है।
आपके लिए रविवार, सोमवार और गुरुवार शुभ व 1, 10, 19, 28 तारीख़ें अनुकूल रहेंगी। यदि इन तारीख़ों में रविवार का संयोग पड़ जाये तो समझिए की ये दिन अत्यंत अनुकूल व्यतीत होंगे।
आचार्य रणजीत स्वामी
मंदिर श्री गिरधारी जी
किरोड़ी तीर्थ स्थल
जिला झुंझुनू ( राजस्थान )
अभी हरिद्वार में है
फ़ोन। -9412326907