.
जाने भविष्यफल 2017 मूलांकानुसार
मूलांक नौ का फलादेश
इस साल आपके ऊपर सूर्य नारायण की कृपा रहेगी। अपनी मेहनत और हौसले के दम पर आप हर क्षेत्र में बाज़ी मार लेंगे। नौकरी और बिज़नेस में आप सूर्य के समान चमकने वाले हैं। बिज़नेस में कोई बड़ा मुनाफ़ा आपका इंतज़ार कर रहा है। इस दौरान प्रोमोशन मिलने की भी पूरी संभावना है। पुलिस डिपार्टमेंट, बिल्डिंग-मटेरियल-सीमेंट, प्रॉपर्टी, डॉक्टरी, केमिस्ट से जुड़ा अगर कोई काम कर रहे हैं तो गेंद आपके पाले में है। पिछले साल जो मेडिकल एंट्रेंस आप क्लियर नहीं कर पाए थे इस वर्ष उसमे झंडे गाड़ने के पूरे-पूरे योग हैं। लाइफ़ पार्टनर के साथ आपके रिलेशन्स और रोमांटिक होंगे। अपने बच्चों के बर्थडे पर इस साल आप कोई बड़ी पार्टी ऑर्गनाइज़ कर सकते हैं। वैसे भी आप काफ़ी टाइम से कुछ गोल्डन-मूमेंट्स जीने की सोच रहे हैं। गर्लफ़्रेंड/बॉयफ़्रेंड के साथ अगर कोई नोंक-झोंक चल रही है तो आपकी गाड़ी फिर से पटरी पर आने की उम्मीद है। किसी नए साथी की तलाश में अगर आप भटक रहे हैं तो मजनू को लैला मिली हुई समझिए। हेल्थ को लेकर आपको क़तई टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है। आप वैसे ही इतने एक्टिव हैं। थोड़ी बॉडी वग़ैरह भी बना लेंगे तो आपकी पर्सनालिटी में चार चांद लगने पक्के हैं। मैडिटेशन का सहारा लेकर आप मेंटली और स्ट्रांग बन सकते हैं 13 अप्रैल से 12 मई तक का समय आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है।
मूलांक 9 के लिए उपाय
आपके लिए मंगलवार, रविवार व सोमवार शुभ हैं। अगर इन वारों को 9, 18 व 27 तारीख़ें पड़ जाएँ तो सफलता आपके क़दम चूम सकती है।
आपके लिए लाल, सिंदूरी रंग अनुकूल है। इसलिए
हनुमान जी की डेली पूजा करना फ़ायदेमंद है।
मंगलवार का व्रत रखें।


आचार्य रणजीत स्वामी 
मंदिर श्री गिरधारी जी 
किरोड़ी तीर्थ स्थल 
जिला झुंझुनू ( राजस्थान )
अभी हरिद्वार में है 
फ़ोन।  -9412326907
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: