.
बीकानेर (जयनारायण बिस्सा)। श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में मानव प्रबोधन प्रन्यास शिवमठ शिवबाड़ी द्वारा स्वामी संवित् सोमगिरि जी महाराज के सानिध्य में आयोजित होने वाली 17 वीं अखिल राजस्थान महाविद्यालय स्तरीय गीता भाषण प्रतियोगिता आज होगी, जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। इस प्रतियोगिता में बाहर से आने वाले प्रतिभागियों की ठहरने की व्यवस्था मन्दिर परिसर में रखी गई है। भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘‘वर्तमान शैक्षणिक परिवेश में गीता के शिक्षा दर्शन की उपादेयता‘‘ रखा गया है । प्रतियोगिता में प्रत्येक महाविद्यालय के अधिकतम दो नियमित विद्यार्थी भाग ले सकेगें । इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रू. 5100/- द्वितीय पुरस्कार रू. 3100/- तृतीय पुरस्तकार रू. 1100/- तथा 500-500 रू. के पांच प्रोत्साहन पुरस्कार रखे गए हैं। इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को दिनांक 25 दिसम्बर को मन्दिर परिसर में होने वाले पुरस्तकार वितरण समारोह में सम्मानित किए जायेगें ।
Post A Comment: