.
जाने भविष्यफल 2017 मूलांकानुसार
इस वर्ष आप पर मंगल ग्रह का स्वामित्व रहेगा। आप ऊर्जा और जोश से भरे रहेंगे। नौकरी और बिज़नेस में आप जी-तोड़ मेहनत करने वाले हैं, परन्तु परिणाम उम्मीद से थोड़ा कम मिल सकता है। इस दौरान कोई नया बिज़नेस शुरू न करें और किसी भी बिज़नेस में बड़ा निवेश करने से पहले सोच लें। प्रॉपर्टी, मशीनरी, लोहे के बिज़नेस से जुड़े हुए लोगों को अपने बिज़नेस में सतर्कता बरतनी चाहिए। पढ़ाई में इस साल आपका ध्यान थोड़ा कम लगने की संभावना है। अगर अध्ययन के लिए आप विदेश जाने की सोच रहे हैं तो थोड़ी दिक़्क़त आ सकती हैं। फ़ैमिली लाइफ़ स्मूथ चलने वाली है। मगर जीवनसाथी व बच्चों को ज़्यादा समय न दे पाने के कारण लाइफ़-पार्टनर के साथ थोड़ी नोक-झोंक संभव है। आपके के लिए बेहतर यही है कि जॉब या बिज़नेस के साथ-साथ परिवार को भी वक़्त दें। उन्हें किसी ट्रिप पर घुमाने भी ले जा सकते हैं। अपने गर्लफ़्रेंड/बॉयफ़्रेंड के साथ वाद-विवाद से बचें वर्ना आपके दाँत खट्टे होने की पूरी-पूरी सम्भावना है। रिलेशनशिप में तालमेल बिठाते हुए आगे बढ़ें। तिल का ताड़ बनाना ब्रेक-अप की वजह बन सकता है। हेल्थ को लेकर कॉन्शियस रहें। रोज़ाना इतनी चाय पीने की आदत को त्याग दें। वैसे भी 2017 में आपका वज़नबढ़ सकता है इसलिए रोज़ सुबह जॉगिंग करें। अंक ज्योतिष के मुताबिक़ 14 जनवरी से 13 फ़रवरी तक का समय आपके लिए एक नया सवेरा लेकर आ सकता है।
मूलांक 8 के लिए उपाय
आपके लिए शनिवार व बुधवार काफ़ी बढ़िया रहेंगे। इन वारों में अगर 8, 17, 26 तारीख़ें पड़ जाएँ तो समझिए कि आपकी पौ बारह हो गई।
आपके लिए काला, भूरा, गहरा नीला, हरा, बैंगनी रंग काफी शुभ हैं इसलिए इन रंगों के कपड़ों को ज़्यादा-से-ज़्यादा पहनें।
जेब में काला रुमाल हमेशा रखें।
शनिवार का व्रत रखें व किसी ग़रीब को खाना खिलाएँ।
आचार्य रणजीत स्वामी
मंदिर श्री गिरधारी जी
किरोड़ी तीर्थ स्थल
जिला झुंझुनू ( राजस्थान )
अभी हरिद्वार में है
फ़ोन। -9412326907
Post A Comment: