.
मांगलिक गीतों की सीडी तैयार कर शहर को बनाया जाएगा सावामय
बीकानेर (जयनारायण बिस्सा)। सरलता, सादगी, एकता व समरुपता के लिए देशभर में जगविख्यात आगामी 1 फरवरी 2017 को पुष्करणा समाज के सामूहिक सावा (विवाह महा महोत्सव) के तहत जिन मोहल्लों में शादी होगी उन गली- मोहल्लों को सजाने का कार्य पुष्करणा ब्राह्मण परिषद संस्था करेगी। परिषद से जुड़े मोटूलाल हर्ष ने बताया कि इस सम्बन्ध में परिषद की एक आपात बैठक कर पं. जुगलकिशोर ओझा 'पूजारी बाबा', राजेश चूरा, रिखबदास बोड़ा, रतना महाराज से चर्चा की गई । चर्चा में यह बात सामने आयी कि पुष्करणा ब्राह्मण परिषद की ओर से शहर के अन्दरुनी क्षेत्र व परकोटे के अंदर जहां-जहां भी शादियां होंगी उन मोहल्लों को सजाया जाएगा। परिषद के शिवनारायण पुरोहित 'सीन महाराज', भंवर पुरोहित ने बताया कि साथ ही साथ इस सम्बन्ध में शहर की सडक़ों की साफ-सफाई, पेंचवर्क करवाने के लिए अधिकारियों से मिलकर कार्य को अमलीजामा पहनाना, बिजली की समुचित व्यवस्था कराना भी प्रमुख कार्य होगा। परिषद से जुड़े प्रख्यात भागवताचार्य रमेश व्यास, रामकुमार व्यास ने बताया कि शहर में विवाह के दौरान शादी की तैयारियों के क्रम में बड़-पापड़ से लेकर बरी डालने तक मांगलिक कार्यों के दौरान गाए जाने वाले मांगलिक गीतों की सीडी तैयार करवाई जाएगी जो पुष्करणा ब्राह्मण समाज के लोगों के घरों में दी जाएगी जिन घरों में शादियां है। साथ ही साथ यह सीडी दुकानों में भी दी जाएगी ताकि शहर का वातावरण सावा मय हो सके।
Post A Comment: