.
बीकानेर (जयनारायण बिस्सा)। श्री राधाकृष्ण समिति द्वारा पुगल रोड स्थित माखन भोग में आयोजित हो रहे भागवत कथा के प्रथम दिन गोकुल सर्किल, नत्थुसर गेट से प्रात: 11 बजे से कलश यात्रा व झांकियां निकाली जाएंगी।  यह कलश यात्रा 24 दिसम्बर को विभिन्न मार्गों से होती हुई माखन भोग जाएंगी।   संयुक्त सचिव श्री शिवशंकर सारस्वत ने बताया कि व्यास गद्दी पर पंडित आशाराम जी अपने मुख से सात वचनों पर विशेष भागवत कथा करेंगे। इस कथा का आयोजन 25 दिसम्बर से 1 जनवरी17 तक  (सुबह 12 बजे से 5 बजे तक) आयोजन किया जा रहा है। सचिव ने बताया कि इस कलश यात्रा का शुभारम्भ श्री जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा), रत्ताणी व्यास पीठ पंचायत अध्यक्ष पं. रमेश व्यास, पं. महेन्द्र व्यास, पं. भगवान दास व्यास एवं भींया महाराज के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर शहर के समस्त आमजन को अधिकाधिक भाग लेने का निवेदन किया है। 
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: