.
खबर - हर्ष स्वामी 
स्मारिका का हुआ विमोचन
यज्ञ की दी पूर्ण आहुति 
खेतड़ी। त्यौन्दा  में वृंदावन के जगतगुरु विश्ववेष प्रपन्नाचार्य व खाखीधाम के महंत रामशरण के सानिध्य व श्याम दीवाना संघ के तत्वाधान में चल रहे पांच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शनिवार को यज्ञ की पूर्ण आहुति के साथ समापन हुआ। दिल्ली से आए आचार्य पंडित बृजबिहारी तिवाड़ी के नेतृत्व में वेद मंत्रोचार के साथ 11 पंडितो ने मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करवाया। इस अवसर पर भिवानी के विधायक घनश्याम सरार्फ मुख्यअतिथि थे। जोगेन्द्र सिंह छिल्लर,प्रताप राव,हुकुम सिंह,पूर्व पालिकाध्यक्ष विजेश शाह,पूर्व महानिदेशक सीआरपीएफ छाजूराम,अशोक शाह,गजेन्द्र पारीक विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर अतिथियो ने श्याम दीवाना स्मारिका का भी विमोचन किया। श्याम दीवाना संघ के कार्यकर्ताओ ने आए हुए अतिथियो का श्याम दुपट्टा ओढा कर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। इस अवसर पर आयोजित यज्ञ की पूर्ण आहुति में किरोड़ीमल अग्रवाल,राजाराम,मुरारीलाल मितल,चिरंजीलाल चौधरी, अशोक शर्मा,राधेश्याम मीणा,सीताराम शर्मा,गोपाल शर्मा,नरेन्द्र अग्रवाल,सुलतान सिंह छावल,विनोद सोनी,विनोद अग्रवाल,रामचन्द्र शर्मा,रामकिशन शर्मा सहित सैकड़ो श्रृद्धालुओ ने भाग लिया।
रात्रि जागरण में झूमे श्रोता
इससे पूर्व रात्रि में विशाल रात्रि जागरण का आयोजन हुआ। जागरण में जयपुर से आए संजय पारीक,चंद्रकांत तिवाड़ी अकोला व जयशंकर चौधरी ने भजनो की प्रस्तुतिया दी तथा दिल्ली से आए खेतड़ी मूल के बंटी सोनिया तिलकधारी एण्ड पार्टी के कलाकारो ने एक से बढ कर एक जीवंत झांकिया प्रस्तुत की।

Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: