Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सूरजगढ़ में विश्व हिंदू परिषद की बैठक रविवार को

खबर - पवन शर्मा 
सुजरगढ़. कस्बे के पुराने पोस्ट आफिस के पास स्थित रानी बाग होटल में आज रविवार को विश्व हिंदू परिषद की प्रखंड और नगर इकाई की सयुंक्त बैठक का आयोजन होगा। प्रखंड पालक और जिला सेवा प्रमुख ओमप्रकाश सेवदा ने जानकारी देते हुए बताया की दोपहर एक बजे  बाग होटल में विहिप की प्रखंड और नगर इकाई की बैठक आयोजित की जाएगी। सेवदा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की और और से पुरे भारतवर्ष में हित चिंतन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत ही बैठक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बैठक में अभियान के लिए कार्यकर्ताओ का चयन किया जायेगा इसके अलावा बैठक में विहिप ,बजरंगदल,दुर्गा वाहिनी और मातृ शक्ति का विस्तार भी किया जायेगा।