.
वर्णन - जितेश सोनी 
चूरू। नयाबास में चल रही श्रीमद भागवत कथा में प्रवचन करते हुए कथावाचक ने सुदामा व कृष्ण की मित्रता का मनोहारी वर्णन किया। उन्होंने कहा कि सुदामा जो बचपन का मित्र था व राजा कृष्ण से मिलने से कतरा रहा था लेकिन पत्नी के जोर देने पर वह मिलने पहुंचा। बचपन के मित्र का कृष्ण ने भाव विभोर होकर स्वागत किया व सम्मान दिया। यह उनकी महानता का परिचायक था। कथा प्रसंगों का सुंदर जिक्र करते हुए उन्हांेने कहा कि सुदामा और कृष्ण की मित्रता हमें हर परिस्थिति में वचन निभाने व मित्रता निभाने की प्रेरणा देता है। कथा में उन्होंने भागवत चरित्र का वर्णन करते हुए जीवनोपयोगी संदेश दिए व बताया कि भागवत सुनने के साथ हमें इसे जीवन में आत्मसात भी करते रहना चाहिए। कथा में आयोजन समिति के डाॅ. रवि शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। 
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: