Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जीणमाताजी मंदिर में कमरे का निर्माण करवाया

खिरोड़ (पवन दाधीच )-सेवानगर ग्राम के निवासी जीवणराम धींवा ने अपने पिता स्व. भींवाराम धींवा व माता स्व. भूरी देवी की पुण्य स्मृति में सेवानगर में स्थित जीणमाताजी मंदिर में एक नवीन कमरे का निर्माण करवाया है। इस उपलक्ष में रविवार रात को जागरण किया गया जिसमें क्षेत्र के प्रसिद्ध गायक कलाकारों ने रोचक एवं मनभावन भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर क्षेत्र के सैंकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। सेवानगर वासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए दानदाता धींवा का आभार व्यक्त किया।