Hindu Astha

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भायंदर में खांडल विप्र समाज का दीपावली स्नेह-सम्मेलन 13 नवम्बर( रविवार) को

खबर - मनोज झखनाड़ीया 
मुम्बई -  अखिल भारतवर्षिय खांडल विप्र महासभा की शाखा ( महाराष्ट्र प्रदेश संगठन अंतर्गत ) मीरा भायेंदर विरार हर साल की भाँति दीपावली स्नेह-सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है  . कार्यक्रम में  समाज की प्रतिभाओं , उच्च शिक्षा व विभिन्न कक्षाओं में अव्वल प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने के उदेश्य से समाज के मंच पर उनका सम्मान एवं अभिनंदन किया जायेगा । और समाज के बच्चो का सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है जिसमे एकल/सामूहिक डांस, गीत, कविता, एकाभिनय, नृत्य नाटिका  एवं सामाजिक महत्व के विचार आदि की गरिमामय प्रस्तुति दी जा सकती है ।  कार्यक्रम स्थल ओस्तवाल बगीचा, आर एन पी पार्क, भायन्दर (पूर्व)