.
खबर - जितेश सोनी
चूरू.। वात्सल्य बेबी केयर हाॅस्पीटल के डाॅ.रवि शर्मा व टिंवकल शर्मा द्वारा रूकमणी की पुण्यतिथि पर 7 से 14 नवम्बर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जावेगा। नगर परिषद के पूर्व सभापति मुरलीधर शर्मा ने बताया कि कथा के शुभारंभ पर प्रात 8 बजे नया बास स्थित शिव मन्दिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली जावेगी। कथा में कथावाचक शास्त्री नन्दकिशोर भेडा प्रवचन देंगे। कथा दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक चलेगी। शर्मा ने बताया कि 13 नवम्बर को कथा का समापन होगा। तथा 14 नवम्बर को हवन में पूर्णाहतियां दी जावेगी। कथा का आयोजक श्रीलाल शर्मा करेंगे।
Post A Comment: