.
खबर - जितेश सोनी 
चूरू.। वात्सल्य बेबी केयर हाॅस्पीटल के डाॅ.रवि शर्मा व टिंवकल शर्मा द्वारा रूकमणी की पुण्यतिथि पर 7 से 14 नवम्बर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जावेगा। नगर परिषद के पूर्व सभापति मुरलीधर शर्मा ने बताया कि कथा के शुभारंभ पर प्रात 8 बजे नया बास स्थित शिव मन्दिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली जावेगी। कथा में कथावाचक  शास्त्री नन्दकिशोर भेडा प्रवचन देंगे। कथा दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक चलेगी। शर्मा ने बताया कि 13 नवम्बर को कथा का समापन होगा। तथा 14 नवम्बर को हवन में पूर्णाहतियां दी जावेगी। कथा का आयोजक श्रीलाल शर्मा करेंगे।
Axact

HINDU ASTHA

हमारी कोशिश आपको सही बात पहुंचाने की है .

Post A Comment: