.
बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। विप्र फाउंडेशन के तत्वाधान में गौड़ सभा भवन में ब्राह्मण समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सागर विद्यापीठ के अधिष्ठाता रामेश्वरानंद पुरोहित ने कहा की ब्राह्मण जाती नही है बल्कि ज्ञानपुंज है जिन्हें भगवान ने समाज में धार्मिक और आध्यात्मिक चेतना लाने के लिए बनाया है। समारोह के अध्यक्षता पूर्व महापौर भवानी शंक र शर्मा ने कहा की समाज को संगठित होकर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। इसे हम अपनी परम्पराओ को भी कायम रख पाएंगे। विशिष्ठ अतिथि रूप में भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य और ताराचंद सारस्वत एवं छ: न्याति ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष मोहन लाल जाजड़ा ने अपने सम्बोधन में कहा की समाज के लोगों ने राजनितिक और समाजिक उत्थान में अपनी अहम् भूमिका निभाई है। आज प्रतिस्पर्दा के युग में युवा पीढ़ी को शिक्षा संस्कार और रोजगार परख कौशल विकशित करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम संयोजक और विप्र फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा की दीपावली स्नेह मिलन का उदेशय समाज के लोगों को एक मंच पर लाकर सार्थक संवाद स्थापित करना है। जिससे समाज को सही दिशा मिल सके। देश में समाजिक चेतना लाने के कार्य में ब्राह्मण ने सदैव अग्रिन्न्य रहे है। अब वर्तमान चुनोतियों के अनुरूप समाज को तैयार करने की आवश्यकता है। समाज के चहुंमुखी विकास के लिए समन्वित प्रयास जरुरी है। श्रीमती गौड़ ने कहा की आर्थिक विपन्नता के कारण पिछड़ रहे युवाओं को शैक्षणिक और स्वरोजगार के अवसर दिलाने के प्रयास होने चाहिए। इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के देहात अध्यक्ष विश्वनाथ गौड़,पूर्व पार्षद परमानंद ओझा,राजू पारीक,विमल शर्मा,पं गायत्री प्रसाद,पं यज्ञ प्रसाद,डॉ महेश शर्मा,वैध शिव कुमार,वैध ओम प्रकाश शर्मा,अधिवक्ता जगदीश शर्मा,पूर्व पार्षद गजानन्द शर्मा,मुरारीलाल शर्मा,कामिनी भोजक,पुष्पा शर्मा,राधा भार्गव,दिनेश ओझा,सपना तिवाड़ी सहित समाज के गण मान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान परशुराम के चित्र के आगे दीपजवालित कर किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन पं शिव प्रसाद गौड़ ने किया।
Post A Comment: